बलिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Balliia News : पिछले एक पखवारे से खेजुरी थाना क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथ भाग निकले।
Also Read : पिकअप में उतरा करंट, कूदकर भागी नर्तकियां ; चालक की मौत
एसएचओ अनिता सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवारे से क्षेत्र में कई स्थानों से पशु चोरी होनी की सूचना मिल रही थी। दो हफ्ते पूर्व बनकटा कला निवासी हरिनाथ यादव की दो भैंसे चोरी हो गई थी। जिसका पर्दाफाश करने के क्रम में रविवार की भोर में छोटकी विषहर पुलिया के पास चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते एक चोर अब्दुल्ला पुत्र रमजान निवासी हट्ठी मदारी, थाना कोतवाली जिला मऊ को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इसके दो साथी आसिफ पुत्र कमाल और मंगलू निवासीगण पठान टोला मऊ मौके से भाग निकले। इनके पास से एक पिकअप (यूपी 54 टी 3925) भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल चोरी के पशुओं को ले जाने के लिए किया जाता था। पूछताछ में अब्दुल्ला ने क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकारा। बताया की चोरी की भैंसों को या तो रास्ते में बेच देते थे या फिर मऊ के स्लाटर हाउस में पहुंचा दिया जाता था, जहां अच्छी रकम प्राप्त हो जाती थी।
Comments