बलिया के सभी ब्लॉकों में बनेंगे हेलिपैड, जमीन चिह्नित



बलिया : वीआईपी मूवमेंट, प्रशासनिक कार्यों और आपातकालीन सेवाओं के लिए सभी ब्लॉक में स्थायी हेलीपैड बनाने की योजना पर काम तेजी से हो रहा है। बलिया के सभी तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर हेलीपैड निर्माण की योजना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर लिया गया है। जिन जगहों पर तहसील और ब्लॉक एक ही जगह पर मौजूद है, वहां पर एक हेलिपैड बनवाया जायेगा। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि सदर तहसील में हरपुर, बांसडीह तहसील में जितौरा, रसड़ा तहसील में परसिया, बैरिया तहसील में कोटवा, बेल्थरारोड तहसील में मझौलिया में जमीन चिन्हित हुई है। इसी प्रकार विकास खंड बेलहरी में दुधैला, दुबहड़ में शेर, हनुमानगंज में करनई, गड़वार में गोविंदपुर, सोहांव में शिवपुर खास, रेवती ब्लॉक के उदहां, चिलकहर ब्लॉक के बलेसरा, मुरलीछपरा ब्लॉक के इब्राहिमाबाद उपरवार, नवानगर ब्लॉक के चेतन किशोर, पंदह ब्लॉक के धनेजा में हेलिपैड का निर्माण होगा।

Related Posts
Post Comments



Comments