बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर : 17 जनवरी को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई



बलिया : नौकरी की चाहत रखने वाले युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। बापू भवन टाउन हाल में 17 जनवरी (शनिवार) को पूर्व मंत्री बच्चा पाठक की पत्नी सहोदरी देवी की पुण्यतिथि पर युवा रोजगार महोत्सव के तहत वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां शिरकत करेंगी। इसकी जानकारी पूर्व मंत्री के पौत्र तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने दी। बताया कि जनपद के युवाओं को रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका है। युवा रोजगार महोत्सव में MRF, Lava Mobile, TATA Electronics जैसी बड़ी कंपनियां शिरकत करेगी और आकर्षक वेतनमान पर दिल्ली-NCR, गुजरात, महाराष्ट्र में नौकरी का बेहतरीन मौका देंगी। इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने रोजगार महोत्सव में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने की अपील किया है। युवा रोजगार महोत्सव में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए लिंक पर फार्म भर सकते हैं।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeQXFZqoebrKvVNjPN42CzFh2DTastQXZj9a--STOleL7wmsg/viewform

Related Posts
Post Comments



Comments