बलिया में गंगा महोत्सव : दिव्य गंगा महा आरती के बीच सजीं सुर ताल की महफिल

बलिया में गंगा महोत्सव : दिव्य गंगा महा आरती के बीच सजीं सुर ताल की महफिल

Ballia News : गंगा नदी के किनारे स्थित आजादी के प्रथम नायक शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में शनिवार की देर रात तक गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव के तहत दिव्य गंगा महा आरती एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कलाकारों ने अपने सुरों का जलवा बिखेर कर देर रात तक शमां बांधे रखा। गंगा महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने संयुक्त रूप से मां गंगा एवं शहीद मंगल पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्वलित करके किया। 

IMG-20231126-WA0022

कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगीत गायक अंजनी उपाध्याय ने स्वागत गीत गाने के बाद क्रांति गीत- पूरा देश में फइलल क्रांति के लहरिया, चिंगरिया जबकि बलिया से उठल.. सुनाकर लोगों में जोश भर दिया। वहीं मशहूर लोकगीत गायिका आराधना सिंह ने भक्ति गीत- त्रेता में राम न होते, द्वापर में घनश्याम न होते, तो जग कल्याण न होता..सुना कर लोगों को भक्ति के रस में डूबोया।

यह भी पढ़े Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ

IMG-20231126-WA0017

यह भी पढ़े कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष

मशहूर गजल गायक बंटी वर्मा ने गंगा महोत्सव में- गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए..और इसके बाद सुर संग्राम विजेता आजमगढ़ निवासी वीरेंद्र भारती ने अपनी कई मशहूर गीतों की प्रस्तुति की जिसमें- दूनों पनिया के जाली जुगल जोड़ी..पर खूब तालियां बटोरी। डिंपल भूमि ने अपनी ग़ज़ल में- किसको दिल दिया जाए, यह सोचना जरूरी है.. गाकर खूब वाहवाही बटोरी। प्रसिद्ध गायक देव कुमार सिंह ने दरोगा जी हो, चार दिन से पियवा बा नापाता..।

IMG-20231126-WA0027

प्रसिद्ध लोकगीत गायक विष्णु ओझा ने अपनी निर्गुण- तनिकों जे आंख भरमाय जाई, मोटरी भुलाई जाई सईंया जी.. सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा गंगा महोत्सव के मंच पर प्रसिद्ध लोकगीत गायक सुशांत अस्थाना, हरि नारायण हलचल, बाल कलाकार बिट्टू सरगम, अमन दुलारा, सुनीता मोर्या, हरेंद्र सिंह, कुमारी संतरा, लाडली पाठक, विजय बहार सहित अनेकों कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, मृत्युंजय तिवारी, शशांक शेखर तिवारी, दिनेश पाठक, डॉ बृकेश पाठक, सत्येंद्र सिंह, डॉ. गणेश दत्त पाठक, विजय प्रताप सिंह, अजय पांडेय, आदित्य पाठक, उदय नारायण सिंह, गणेश जी सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, यशराज सिंह, जवाहरलाल पाठक, राधा कृष्ण पाठक, सुभाष यादव, डॉ0 हरेंद्रनाथ यादव, लक्की सिंह, रमन पाठक, नरेंद्र पांडेय, दयाशंकर मिश्र, त्रिभुवन पाठक, गायक राजेश पाठक, संतोष यादव, राजनाथ सिंह, पन्नालाल गुप्ता सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

IMG-20231126-WA0023

की मां गंगा की भव्य आरती

गंगा महोत्सव में पतित पावनी मां गंगा की दिव्य महाआरती महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न संस्कृत महाविद्यालय सहतवार के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोचार एवं शंखनाद के साथ ही मनमोहक मां गंगा की भव्य आरती की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश राय सहित राहुल दुबे, संकट मोचन उपाध्याय, एस एस ओझा के वैदिक मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय में बना दिया। जहां लोग खड़े हो कर बीच-बीच में हर हर गंगे, हर हर गंगे का जयकारा लगाते रहे।

 

गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने कलाकारों को किया सम्मानित

गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव में पधारे बतौर मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ब्लॉक प्रमुख कन्हैया जी सिंह, शशांक शेखर तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी, दिनेश पाठक, विजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पांडेय, श्याम सुंदर उपाध्याय सहित सभी अतिथियों को गंगा सेवा समिति के संयोजक डॉ0 बृकेश पाठक, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सचिव आदित्य नारायण पाठक, स्वागताध्यक्ष अरुणेश पाठक, गणेश जी सिंह आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। साथ ही गंगा महोत्सव में सभी कलाकारों को गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से मंच पर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गंगा सेवा समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
बलिया : कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने...
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर