टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'

टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'

बैरिया, बलिया : जनता के आर्शीवाद व पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास का प्रतिफल अभी भी क्षेत्र को मिल रहा है। इस कारण क्षेत्र के सभी क्षतिग्रस्त सड़के गड्डा मुक्त होगी। रुके विकास कार्यों को गति मिलेगा। शिवपुर घाट पर पक्का पुल का दोबारा निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरु होगा। वहीं, बच्चों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों में सोलर आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। यह उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. विपुलेन्द्र  प्रताप सिंह के हैं, जो सोमवार को सोनबरसा में 18 करोड रुपए की लागत से बनने वाली दो लेन की सड़क का भूमि पूजन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोई भी विकास कार्य होगा तो उससे सभी जाति धर्म के लोग लाभान्वित होंगे। विकास कार्यों को जातिवाद से ऊपर रखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले फेज में उक्त सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सोनबरसा से ब्लॉक मुख्यालय मुरली छपरा तक बनेगा। दूसरे फेज में ब्लॉक मुख्यालय मुरली छपरा से रामपुर कोड़रहा होते हुए बिहार बॉर्डर तक बनेगी। वही 25 परिषदीय विद्यालयों में डेढ़-डेढ़ करोड़ की लागत से सोलर आरो प्लांट लगाए जाएंगे। शिवपुर घाट पर पक्का घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

वही वर्षों से निर्माणाधीन शिवपुर सड़क पुल का लागत रिवाइज हो चुका है। एक सप्ताह में धन अमुक्त होने के बाद पक्का पुल का रुका हुआ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जनता का आर्शीवाद बना रहा तो आने वाले दिनों में और विकास कार्य होंगे। सड़क व विकास के मामले में बलिया व बैरिया विधान सभा सबसे अच्छा होगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग के दो अवर अभियंताओ ने बताया कि यह सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। इसकी लंबाई सात किलोमीटर है। इसके लिए 18 करोड रुपए स्वीकृत हुआ है।

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल

इस अवसर पर अवर अभियंता विकास कुमार व देवेंद्र कुमार के अलावा श्रीपतिपुर के प्रधान प्रतिनिधि पीयूष सिंह, दलन छपरा के पूर्व प्रधान विद्यासागर यादव, सोनबरसा के कप्तान जेपी सिंह, उमाशंकर सिंह, रविंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख चैतराम, पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध  यादव, जीउत उपाध्याय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, नंद जी सिंह, संजय सिंह, राकी सिंह, श्याम बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमेर यादव, दुर्ग विजय सिंह झलन, पन्ना केसरी, राज भूषण सिंह, आशीष सिंह विकास अधिकारी, सुदामा सिंह, लाल बहादुर सिंह, प्रशांत उपाध्याय आदि ने अपने विचार रखें। अध्यक्षता उमाकांत उपाध्याय व संचालन बेलहरी के मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओझा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ व समापन पैदुमन नाथ बाबा के पूजन से हुआ।

यह भी पढ़े Ballia में आग का तांडव : आठ परिवारों की 22 झोपड़ियां बनी राख का ढेर, महिला झुलसी

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Indian Railway : संचालन बहाल, अब निर्धारित समय और मार्ग से चलेगी उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें Indian Railway : संचालन बहाल, अब निर्धारित समय और मार्ग से चलेगी उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं....
28 April Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : बलिया के 150 गांवों की बिजली ठप, गर्मी से लोग परेशान
बलिया में अस्पताल जा रहे युवक पर मनबढ़ों ने किया चाकू से वार
बलिया : नतिनी की शादी में शामिल केदार नाथ राय लापता, कही मिले तो इन नम्बरों पर दें सूचना
बलिया बीएसए का तेवर तल्ख, इस मामले पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
Ballia में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल