टॉप 7 में बलिया : शत-प्रतिशत रिजल्ट, प्रदेश में मिली सफलता पर बीएसए ने पूरी टीम को दी बधाई




बलिया : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 का परिणाम बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है। इसमें जिले के 251 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो निर्धारित सीट के सापेक्ष शत-प्रतिशत है। परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को हर माह छात्रवृत्ति के रूप में सरकार चार साल तक 1000-1000 रुपए देगी।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज द्वारा कराई गई थी, जिसका परिणाम जारी हुआ है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सात जनपद ही ऐसे है, जहां निर्धारित सीटों के सापेक्ष छात्रों का चयन हुआ है। इसमें बलिया भी शामिल है। यह बलिया के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां 251 के सापेक्ष 251 बच्चे चयनित हुए है। बच्चों की शत-प्रतिशत सफलता यहां के शिक्षकों की ईमानदार मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है। इतनी बड़ी सफलता खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक इत्यादि सबके सहयोग से ही सम्भव है।
वहीं, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद की नोडल राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय ने बताया कि जिले में चयनितों का ग्राफ पिछले साल की तरह शत-प्रतिशत है। नोडल के रूप में मुझे यह बताते हुए सुखद एहसास हो रहा है कि उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए सरकार हर महीने चार साल तक 1000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में देगी।

Related Posts
Post Comments



Comments