मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला

मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला

बलिया : बिच्छीबोझ नहर के समीप सोमवार की रात सिकंदरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सूचना के बाद एक्शनमोड में आई पुलिस ने कार की डिक्की तोड़कर उसमें बंद 55 वर्षीय महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। महिला की हालत उस समय भयभीत और दयनीय थी। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के उचरांव गांव निवासी नीतीश राम ने सोमवार की आधी रात बाद सिकंदरपुर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी बुआ का फोन उनके मोबाइल पर आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह किसी गाड़ी में बंद हैं और उन्हें अज्ञात स्थान पर रखा गया हैं।

इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला के संभावित स्थान का पता लगाया। पुलिस टीम जब बिच्छीबोझ नहर के पास पहुंची तो वहां एक कार खड़ी मिली, जिसके आसपास कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान कार की डिक्की से महिला की आवाज सुनाई दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को सूचना दी। उनके निर्देश पर एएसआई राम सकल यादव के नेतृत्व में सेकंड मोबाइल टीम मौके पर भेजी गई। काफी प्रयास के बावजूद कार की डिक्की नहीं खुल खुली तो एक मिस्त्री को बुलाकर डिक्की तुड़वाई गई। डिक्की खुलते ही एक महिला रोती हुई मिली, जो अत्यंत घबराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां उसका उपचार कराया गया।

पुलिस ने रात में ही कार मालिक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कार मालिक ने बताया कि एक युवक उसकी गाड़ी धुलवाने के बहाने लेकर गया था, जो पेशे से बस चालक है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बस मालिक को भी हिरासत में लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी व बाइक सवार दोनों युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह ऊंचवार में अपनी मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर उनसे मिलने गई थी। वहां से उसी दिन पैदल घर लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और छोड़ने की बात कही।

यह भी पढ़े रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

आगे ले जाकर आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है। होश आने पर उसने खुद को कार की डिक्की में बंद पाया। किसी तरह अपने छोटे मोबाइल से उसने भतीजे नीतीश को फोन कर मदद मांगी। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर महिला को सुरक्षित मुक्त कराया। मामले की हर एंगल से गहन जांच की जा रही है। कार मालिक सलमान खान व बस मालिक तौफीक खान उर्फ भूवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला
बलिया : बिच्छीबोझ नहर के समीप सोमवार की रात सिकंदरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सूचना के बाद एक्शनमोड...
Road Accident in Ballia : बलिया सड़क हादसे में दरोगा की मौत
20 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia में दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, एक्शनमोड में पुलिस
निजी विद्यालयों में निःशुल्क पढ़ेंगे गरीब परिवारों के बच्चे, अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है बलिया बीएसए की यह सूचना
Ballia News : वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रताप सिंह के अनुज का निधन, शोक की लहर
बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार