बलिया के फेफना स्टेशन पर 16 जनवरी से शुरू होगा इन ट्रेनों का ठहराव



वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं-15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद- छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस के फेफना रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। जिसका शुभारम्भ 16 जनवरी 2026 शुक्रवार को गाड़ी सं 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 16:35 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु” द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद (बलिया) लोक सभा सनातन पाण्डेय, सांसद (बलिया) राज्य सभा नीरज शेखर, विधायक फेफना संग्राम सिंह, सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह समेत अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
यात्री जनता की सुविधा हेतु 16 जनवरी, 2026 से फेफना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी 16:33 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:35 बजे गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि गाड़ी सं- 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी फेफना स्टेशन पर 23:41 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 23:43 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं-15083 छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 19:49 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 19:51 बजे फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान करेगी, वापसी यात्रा में गाड़ी सं-15084 फर्रुखाबाद- छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 05:42 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:44 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी।
उक्त गाड़ियों के ठहराव से फेफना समेत आस-पास की जनता को रसड़ा, इंदारा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जौनपुर, वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, रायपुर,गोंदिया , छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

Related Posts
Post Comments



Comments