बलिया से स्थानांतरित डीआई के सम्मान में समारोह, भावुक हुए दवा कारोबारी



बलिया : यहां के दवा व्यापारियों ने जो सम्मान दिया, उसे आजीवन याद रखूंगा। हमारे कार्यकाल में यदि किसी को कोई कष्ट पहुंचा हों तो उसके लिए मुझे क्षमा प्रार्थी हूं। उक्त उद्गार वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला के है, जिनका स्थानांतरण गोरखपुर के लिए हो गया है। वे बुधवार को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन (बीसीडीए) द्वारा नगर के एक वाटिका में आयोजित विदाई समारोह में दवा कारोबारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान न सिर्फ स्थानांतरित औषधि निरीक्षक, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया।
.jpg)
सम्मान समारोह में जिले के प्रमुख दवा व्यावसायियों ने औषधि निरीक्षक को अंगवस्त्रम् व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, विशाल, संजय दूबे, राजेश, हाजी मुमताज, लाल बहादुर वर्मा, शुभम प्रकाश, संदीप अग्रवाल, वरुण तिवारी, बालमूकुन्द गुप्ता, संदीप यादव, संतोष चौरसिया, विनोद गुप्ता, अमिताभ श्रीवास्तव, आनन्द राय, प्रखर गोयल, आनन्द राय, शैलेश दुबे, राजेन्द्र राय आदि शामिल रहे। अध्यक्षता अनिल त्रिपाठी व संचालन बीसीडीए अध्यक्ष आनन्द सिंह ने किया।






Related Posts
Post Comments



Comments