बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार

बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में नरही थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत पचहत्तर लाख रुपये है।बरामदगी के आधार पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही में पुलिस जुटी है।

क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह हेड कां. रमेश यादव, सूर्यनाथ यादव व कां. रोहित मौर्या के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में उजियार घाट कोरण्टाडीह पर मौजूद थे। इसी बीच, सूचना प्राप्त हुई कि पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे होते हुए गाजीपुर की तरफ से शराब लदी ट्रक नं. एनएल 01एबी 6544 जा रही है, जो भरौली से बिहार की तरफ जाने वाली थी। लेकिन बक्सर बार्डर पर चेकिंग के चलते वह गाड़ी बलिया वाले रोड पर घुमाकर जा रही है।

इस सूचना पर क्षेत्र में भ्रमणशील थाना नरही पुलिस टीम के उप निरीक्षक धर्मदेव चौहान ने उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी को साथ लेकर ट्रक का पीछा करते करते सोहांव पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया। मौके से अभियुक्त अचला राम पुत्र भगवाना राम (निवासी : मिठी बेरी, गोलिया जैतमाल जिला बाड़मेर राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक ट्रक में लदी रायल स्टैग 750 एमएल 140 पेटी प्रत्येक में 12 पीस, रायल स्टैग 180 एमएल 135 पेटी प्रत्येक में 48 पीस, इमपीरियल ब्लू 750 एमएल 200 पेटी प्रत्येक में 12 पीस, इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 150 पेटी प्रत्येक में 24 पीस, इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल 200 पेटी प्रत्येक में 48 पीस, मेगडावल नं. 1 750 एमएल 100 पेटी प्रत्येक में 12 पीस, मेगडावल नं.1 375 एमएल 50 पेटी प्रत्येक में 24 पीस, मेगडावल नं. 1 180 एमएल 50 पेटी प्रत्येक में 48 पीस शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत पचहत्तर लाख रूपये है। 

यह भी पढ़े Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...
बलिया के सभी ब्लॉकों में बनेंगे हेलिपैड, जमीन चिह्नित
प्रेमिका को तवे से मार डाला, कातिल तक ऐसे पहुंची पुलिस
बलिया बेसिक शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर : जिला रैली की तिथि का ऐलान, जानिएं पूरा शेड्यूल
बलिया विकास भवन कर्मचारी महासंघ : द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Ballia Crime News : युवक की हत्या में ममेरा भाई गिरफ्तार
बलिया में महिला से छेड़खानी, युवक पर मुकदमा