आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा भृगु बाबा का जयकारा
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी और भृगु बाबा का दर्शन कर पुण्यताभ अर्जित किया। वहीं, सुरक्षा को लेकर शहर से गंगा तट तक चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा की मॉनिटरिंग डीएम और एसपी लगातार करते रहे।
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन दूर दूर से श्रद्धालु बलिया आते है। गंगा स्नान कर बाबा भृगु का दर्शन करते है। मान्यता है कि गंगा स्नान के बाद बाबा भृगु का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस साल भी विभिन्न जिलों व प्रांतों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी संग भृगु बाबा का दर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संगम तट पर पहुँचकर आस्था की डुबकी लगाई और अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम से यह परंपरा हजारों सालों से चलती आ रही है।
ऐतिहासिक ददरी मेला शुरू
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ऐतिहासिक ददरी मेला (Dadri Mela) शुरु हो गया। यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें भोजपुरी से लेकर फिल्मी दुनिया तक के बड़े-बड़े सितारे भाग लेंगे।
गंगा आरती में लाखों लोगों ने किया दीपदान
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के संगम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भव्य गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इसमें पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ गंगा मां की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं के बीच अर्चकों ने गंगा आरती की। वहीं, मां गंगा के आंचल में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर आराधना किया। वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवियों ने सेवा शिविर तथा भंडारे का भी आयोजन किया।
Comments