बलिया : 75 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति मिली तो प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पर होगी यह कार्रवाई
Ballia News : विद्यालयों में छात्र उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए विभाग तत्पर है। सोहांव में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जहां 72 प्रतिशत छात्र उपस्थिति का निर्देश है, वहीं शिक्षा क्षेत्र पंदह के खंड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने पत्र जारी कर सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। पत्र के माध्यम से बीईओ ने कहा है कि इससे कम उपस्थिति पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को जिम्मेदार माना जायेगा। ऐसी स्थिति में उनका वेतन बाधित किया जा सकता है।
Also Read : बलिया बीएसए ने 9 शिक्षकों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला
बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में जारी किए पत्र में उल्लिखित है कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों में नामांकन से सापेक्ष छात्र उपस्थिति काफी कम पाई जा रही है। लिहाजा उपस्थिति संख्या में सुधार अपेक्षित है। बीईओ ने विद्यालय न आने वाले या कम आने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर सुधार करने का निर्देश दिया है।
साथ ही डीबीटी और आधार सीडिंग के पेंडिंग को भी द्रुत गति से पूरा कराने का आदेश दिया है। ताकि उपस्थिति प्रतिशतता को ठीक किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन होगा। जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Comments