Ballia Education News : एफएलएन प्रशिक्षण शुरू, न्यू पैटर्न पर विकसित की जा रही शिक्षकों की समझ



बलिया : ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार तथा प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा तीन के बच्चों के लिए एनसीईआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकों का विकास किया गया है, जिसमें हिंदी के लिए वीणा वन, गणित के लिए गणित मेला तथा अंग्रेजी के लिए संतूर नामक नई पाठ्यपुस्तक लागू की गई है।
प्राथमिक शिक्षा किसी भी बच्चे की शिक्षा का महत्वपूर्ण चरण है।बच्चों में अपेक्षित वृद्धि और विकास के लिए शिक्षा के प्रारंभिक गुणवत्तापूर्ण अनुभव अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि उनके जीवन में प्रारंभिक वर्ष निर्माणात्मक समय अवधि होते हैं, जो मस्तिष्क की वृद्धि और विकास की आधारशिला का प्रमुख सोपान होते हैं। शिक्षा में बुनियादी तथा मध्य स्टारों के बीच आरंभिक स्तर शिक्षा हेतु एक सेतु का काम करता है।
इन बिंदुओं के आधारभूत विकास हेतु शिक्षकों को मानवीय प्रवृत्तियों के साथ समायोजन स्थापित करने तथा उनका समावेशन उनकी बहुभाषिक समझ, जेंडर समानता और सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ-साथ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उचित एकीकरण हो सके, इसके लिए स्कूल आधारित समग्र मूल्यांकन आदि समस्त विषयों से संयोजित होने वाले क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बृजेश बिहारी सिंह, केआरपी डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार, राजीव दुबे, आशुतोष ओझा तथा बृज किशोर पाठक द्वारा शिक्षकों की समझ का विकास नवीन पाठ्य पुस्तकों के संबंध में किया जा रहा है।

Comments