बलिया जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने शिक्षामित्रों से किया बड़ा आह्वान, बोले...

बलिया जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने शिक्षामित्रों से किया बड़ा आह्वान, बोले...

लखनऊ चलो लखनऊ चलो संघटनात्मक बंधन की माया तोड़ो, अबकी बार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से नाता जोड़ो 

Ballia : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा लखनऊ के इको गार्डन में 5 सितंबर को आयोजित महा आंदोलन में शिक्षामित्र से जुड़े सारे संगठनों को शामिल होने का आह्वान किया है। कहा है कि आप सभी शिक्षामित्र संगठनात्मक बंधन को तोड़िए। आपको किसी संगठन में बनने की कोई जरूरत नहीं है।  इस बार सारे लोगों को अपने-अपने संगठनों की मर्यादाओं और बाधाओं को तोड़ते हुए 5 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में पहुंचना है। हम सभी को अपने हिस्से की लड़ाई हमें स्वयं लड़ना होगा।

इसको लड़ने के लिए कोई अलग से नहीं आएगा। इसलिए एक-एक शिक्षामित्र साथी का फर्ज बनता है कि चाहे उन्हें सूचना किसी ने दी हो या न दी हो, उन्हें किसी बैठक में बुलाया गया हो या ना बुलाया गया हो, पर इसको नजरअंदाज कर सारे बंधनों को तोड़ते हुए आप लोग आपसी मतभेद को भुलाकर इस बार लखनऊ की सरजमीं पर पहुंचे और एक बड़े आंदोलन का आगाज करें। जिससे कि शिक्षामित्र की मांगों को पूरा कराने में संगठन को आसानी हो सकें।

यह भी पढ़े Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग

साथियों हम जानते हैं कि बिना संख्या बल के कुछ मिलने वाला नहीं है। अगर कुछ लेना है तो हमें अपने संख्या बल को दिखाना होगा। यह बताना होगा कि हम संगठित हैं। हम भारी संख्या में है। इसलिए साथियों आप सभी से आग्रह है कि 5 सितंबर को इक्को गार्डन की सरजमीं पर पहुंचे और अपनी ताकत दिखायें। अपना हक मांगें और तब तक डटे रहे, जब तक सरकार आपकी झोली में डाल न दें। 

यह भी पढ़े इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Post Comments

Comments

Latest News