दवा मंडी बलिया की हर समस्याएं होगी दूर, BCDA का प्रयास जारी : आनंद सिंह



बलिया : अगर सबकुछ ठीक रहा तो दवा मार्केट बिशुनीपर की व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी। दवा मण्डी की सड़क को बनवाने का कार्य प्रारंभ तो हुआ ही है, अन्य समस्याओं का समाधान भी होगा। यह कहना है BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह का। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित व्यापार बन्धु, उद्योग बन्धु एवं श्रम बन्धु की बैठक में सम्मिलित होने के बाद BCDA अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में व्यापारियों की अन्य मुद्दों के साथ-साथ दवा मार्केट बिशुनीपर में नगर पालिका परिषद बलिया से सम्बंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सुबाष चन्द्र (अधिशासी अधिकारी, नपाप बलिया) को निर्देश कर तत्काल बुलवाये और आदेशित किये कि दवा मण्डी बिशुनीपुर, जनता मार्केट एवं अग्रवाल धर्मशाला में टीम गठित कर स्थानीय व्यापारियों के प्रतिनिधि गणों से मिलकर चर्चा करें। साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनायें बनाकर कार्य पूर्ण करायें। अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इससे पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह जी ने बीसीडीए अध्यक्ष आनन्द सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय दुबे से नवम्बर 2025 में ही दवा मण्डी की सड़क को बनवाने का वादा किये थे, जिस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Related Posts
Post Comments



Comments