सहायक अभियोजन पदाधिकारी बन अभिषेक चौबे ने बढ़ाया बलिया का मान, खुशी की लहर
Ballia News : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा संचालित सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) की परीक्षा में बलिया के लाल अभिषेक चौबे ने बाजी मारी है। इनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर हुआ है। इन्होंने परीक्षा में 72वां स्थान हासिल किया है। अभिषेक की सफतता से घर-परिवार ही नहीं, चहुंओर खुशी की लहर है।
सदर तहसील क्षेत्र के छोड़हर निवासी बच्चा जी चौबे के पुत्र अभिषेक चौबे शुरू से ही मेधावी रहे है। विकास विद्यालय रांची से स्कूलिंग के बाद अभिषेक ने भारती विद्यापीठ पुणे (महाराष्ट्र) से विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अपने लक्ष्य के प्रति सदैव ईमानदार अभिषेक का चयन एपीओ पद पर होने की खुशी से परिवार, रिश्तेदार व क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे Students के लिए अभिषेक ने कहा कि धैर्य बनाकर अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहे, सफलता अवश्य मिलेगी। सफलता का अपना समय होता है। एक न एक दिन भाग्य को आपकी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे मजबूर होना पड़ता है।
Comments