सद्भावना और सारनाथ एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में बस रेड, पकड़े गये 102 बेटिकट यात्री

सद्भावना और सारनाथ एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में बस रेड, पकड़े गये 102 बेटिकट यात्री

वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा  के नेतृत्व में 12 मार्च को प्रातः वाराणसी सिटी स्टेशन को आधार बनाकर पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी-औड़ीहार रेल खण्ड पर चलने वाली 15104 बनारस गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 65101 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू एक्सप्रेस, 55138 बनारस-भटनी सवारी गाड़ी, 14015 रक्सौल-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशीदादर एक्सप्रेस, 65131 मऊ-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के साथ टिकट जाँच दल में मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, टिकट निरीक्षक माहरूफ खान, अमित, उमेश यादव, अरविन्द,नरेंद्र पाठक समेत 17 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं 10 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 20 एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 82 यात्रियों समेत 102 यात्रियों को पकड़कर और उनसे रेल राजस्व के रूप में ₹31000 (एकत्तीस हजार रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया।

इस  टिकट जाँच अभियान में कुल  20 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार पाण्डेय के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया, जहां जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया। उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी।  वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में पटाखों एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

यह भी पढ़े बलिया में उमड़ा आस्था का सैलाब : सिर पर कलश और जुबां पर जयकारा, हर्षोल्लास निकली महायज्ञ की शोभा यात्रा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप