दहेज में BMW कार नहीं देने पर टूटी तय शादी, फंदे पर झूली लेडी डॉक्टर
केरल : तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग की 26 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर शहाना अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। कहा जा रहा है कि लेडी डॉक्टर ने दहेज के कारण शादी टूटने के बाद लोक-लाज के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दूल्हा और उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग की डॉक्टर शहाना की शादी मेडिकल पीजी एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रुवाइज ईए के साथ तय हो चुकी थी। आरोप है कि बाद में रूवाइज के परिवार ने दहेज के रूप में 150 पाउंड सोना, 15 एकड़ जमीन और एक बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर दी। इससे पहले शहाना का परिवार 50 पाउंड सोना, 50 लाख रुपये की संपत्ति और एक कार देने पर सहमत हुआ था।
रूवाइज के परिवार वाले इस पर राजी नहीं हुए और शादी से पीछे हट गया। लेडी डॉक्टर के परिवारवालों का कहना है कि इससे शहाना टूट गई और डिप्रेशन में चली गई थी। मामले में पुलिस ने डॉ रुवाइज ईए के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश हैं।
Comments