Ballia News कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सच देखने अचानक पहुंचे डीएम
On




सुखपुरा, Ballia News : बेरुआरबारी ब्लाक अंतर्गत सुखपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। डीएम ने बच्चियों एवं विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या और उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर सभी का भौतिक सत्यापन किया तो बालिकाओं की संख्या 15 थी। वहीं, वार्डेन, शिक्षक, लेखाकार, रसोईयां चौकीदार, परिचारक एवं पीआरडी उपस्थित थे। वार्डेन ने बताया कि हमारे यहां होमगार्ड नहीं है। रात के समय बच्चियों की सुरक्षा के लिए युवा कल्याण से एक पीआरडी आते हैं।
जिलाधिकारी ने वार्डेन से बच्चियों के क्लास का समय एवं दोपहर के खाने के समय के बारे पूछा तो वार्डेन ने बताया कि कक्षा का समय 8 से 2:00 बजे तक है। दोपहर का खाना 12:30 बजे दिया जाता है। वार्डेन ने बताया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई एवं कार्पेंट्री का काम चल रहा है। उसने बताया कि बच्चियों को खाने का टेंडर अभी तक नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को फोन कर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द खाने का टेंडर कराने के निर्देश दिया।
वार्डेन ने बताया कि 7 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने वार्डेन सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन संबंधी विसंगति को शीघ्र ही दूर करने का भरोसा दिया जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे आरओ प्लांट, शौचालय की स्थिति, बच्चियों के शयनकक्ष एवं उसमें लगे पंखे, रसोईघर एवं क्लासरूम की स्थिति भौतिक सत्यापन किया, जो संतोषजनक स्थिति में पाये गये।
उमेश सिंह
Tags: Ballia News Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News DM suddenly arrived to see the truth of Kasturba Gandhi Girls School


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 15:35:24
बलिया : गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर स्नान के दौरान एक युवक असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गया।...
Comments