Ballia में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी : सम्मानित हुए पूर्व ARP और रिटायर्ड शिक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष और बीएसए ने दिये संदेश

Ballia में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी : सम्मानित हुए पूर्व ARP और रिटायर्ड शिक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष और बीएसए ने दिये संदेश

Ballia News : नगर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा नगर संसाधन केंद्र पर शैक्षणिक सत्र 2024 25 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों तथा पूर्व में कार्यरत एआरपी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने में कोई कमी नहीं करना चाहिए। एक संस्कारवान बच्चा ही देश का सच्चा नागरिक बन सकता है। राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि नगर शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में शासन भी गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है। बीएसए ने शिक्षकों से अपील की कि वर्तमान समय में अधिक से अधिक नामांकन किया जाना प्रत्येक विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए। इस दिशा में जन समुदाय का सहयोग लिया जाना भी अति आवश्यक है।

IMG-20250424-WA0766

यह भी पढ़े बलिया तक पहुंचा चक्रवात 'मोंथा' का प्रभाव, पर्यावरणविद् डाॅ. गणेश पाठक से जानिएं कब तक रहेगा असर 

खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षकों की कम संख्या होने के बावजूद नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए हमारे शिक्षक प्रतिबद्ध तथा दृढ़ संकल्पित हैं। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों द्वारा निपुण विद्यालय बनाए जाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास के बारे में विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़े देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर रहे फोकस : पीसी बरनवाल

कार्यक्रम में शहाबुद्दीन खान, मुनीर अहमद, शहनाज बेगम तथा समसुन निशा को सेवानिवृत्ति के उपरांत अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में कार्यरत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, डॉक्टर भवतोष कुमार पांडे तथा राम रतन सिंह यादव को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

IMG-20250424-WA0767

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में कार्यरत सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के बेहतरीन प्रदर्शन से नगर क्षेत्र बलिया का मान बढ़ा है। भविष्य में भी इनका सहयोग एवं सानिध्य मिलता रहे, इसका ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार ,संतोष कुमार द्वारा सभी शिक्षकों के प्रति आजीवन भावनात्मक लगाव बने रहने की अपील की गई। कार्यक्रम में एआरपी लालजी यादव तथा शिक्षक गण राजेश मणि त्रिपाठी ,प्रमोद चंद तिवारी, वजैर अहमद, विभा पांडे ,अलका दुबे ,रश्मि आर्या, इशरत जहां ,संजय सिंह, उपेंद्र पांडे ,अरुण वर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह ,शैलेंद्र शर्मा, रश्मि आर्या ,ममता सिंह, विभा पांडे, मनोज सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शीश , अलका दुबे, राजेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, नरेंद्र यादव ,नवाज़ुल इस्लाम, सनत पाठक, अहमद रजा, अयूब खान, कमरुल नईम खान,लक्ष्मी कांत, अविनाश चंद्रा, नीतू सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ मनियर के अध्यक्ष अजीजुर रहमान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र बलिया के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही। समारोह में श्रद्धा मिश्रा पत्नी शशि भूषण मिश्र को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  संचालन अंग्रेजी विषय के पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्रा ने किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय
बलिया : पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्टाफ नर्स संदीप कौर ने मनियर थाने में अपने पति राजकुमार वर्मा...
27 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर
Ballia News : चोरों ने खंगाला पीएमश्री विद्यालय, कम्प्यूटर और मॉनिटर चुरा ले गये चोर
27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र
Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर