बलिया की बड़ी खबर : नगर पंचायत मनियर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा, मचा हड़कम्प

बलिया की बड़ी खबर : नगर पंचायत मनियर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा, मचा हड़कम्प

Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने नगर पंचायत मनियर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितु पत्नी नथुनी प्रसाद के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत बलिया शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित आयु से कम आयु होने के बावजूद अभिलेखों में कूटरचना/हेरा फेरी कर रितु ने अपनी आयु को 32 वर्ष दर्शाया है।
 
शिकायतकर्ती द्वारा अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय छोडहर, हनुमानगंज द्वारा दिनांक 15.05.2023 को विद्यालय अभिलेखों के आधार पर निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है कि रितू देवी पुत्री स्व. सत्यनारायण ग्राम छोड़हर, हनुमानगंज द्वारा कक्षा-6 में दिनांक 18.07.2007 को कम्पोजिट विद्यालय छोडहर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में प्रवेश किया गया है। कक्षा 7 में अन्यत्र गमन के कारण दिनांक 28.02.2009 को विद्यालय से नाम काट दिया गया। दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को कक्षा 6 उत्तीर्ण का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, जिसमें रितू देवी की जन्मतिथि 30.07.1997 अंकित है। 
 
उक्त प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, हनुमानगंज द्वारा सत्यापित तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया के कार्यालय अभिलेख पंजिका के क्रम संख्या 203 दिनांक 15.05.2023 पर प्रति हस्ताक्षरित कर अंकित किया गया है। जिलाधिकारी के उक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 18 गई, 2023 के साथ शिकायतकर्ती श्रीमती बुधिया पत्नी घुरा (निवासी नगर पंचायत मनियर) की शिकायती पत्र दिनांक 16 मई, 2023 द्वारा प्रधानाध्यापक उप्रावि छोड़हर से निर्गत प्रमाण पत्र दिनांक 15 मई, 2023 कुमारी रितू के कक्षा 6 उत्तीर्ण होने का प्रस्थान प्रमाण पत्र (टीसी) कम्पोजिट विद्यालय छोड़हर से निर्गत दिनांक 11 अप्रैल, 2023, प्रधानाध्यापक, नवीन बालिका जूहा स्कूल श्रीपुर द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र दिनांक 15.05.2023, रितू द्वारा स्वप्रमाणित नवीन बालिका जूहा स्कूल श्रीपुर के जूहा स्कूल परीक्षा 2008 के कक्षा 8 उत्तीर्ण होने का अंकपत्र एवं प्रवेश पंजिका की छायाप्रति संलक्षण के रूप में प्राप्त है। उक्त के सम्बन्ध में बीएसए कार्यालय को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि संलग्न अभिलेखों की जांच कर अवगत कराये कि अभिलेखों के अनुसार रितू पत्नी नथुनी प्रसाद की जन्मतिथि क्या है ? 
 
कार्यालय जिलाधिकारी के उक्त सन्दर्भित आदेश के अनुपालन में बीएसए कार्यालय ने दिनांक 18 मई, 2023 द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, हनुमानगंज को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए यह निर्देशित किया गया कि प्रकरण की तथ्यात्मक जांच आख्या (साक्ष्य सहित) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को दिनांक 20.05.2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसी मध्य कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया के पत्रांक-389/आले0 अ0 जि० न०प० (पंच स्थानीय) दिनांक 19 मई, 2023 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को सम्बोधित पत्र में श्रीमती रितू देवी पत्नी नथूनी प्रसाद का आवेदन पत्र दिनांक 16 मई, 2023 संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्राप्त हुआ कि प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र के अनुसार उनकी वास्तविक जन्मतिथि 15.02.1991 है। उक्त जन्मतिथि का अंकन उनके नाम निर्गत आधार कार्ड संख्या 59437300 5471 एवं वोटर आईडी कार्ड नं. APD 34876-91 पर अंकित है।
 
जिलाधिकारी कार्यालय के उक्त सन्दर्भित आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि प्रश्नगत प्रकरण जांच हेतु पूर्व में उपलब्ध कराई गयी पत्रावली में रितू के प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों को भी सम्मिलित करते हुए सुस्पष्ट एवं तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराया जाय। इस कार्यालय के आदेश दिनांक 18.05.2023 द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज (जांच अधिकारी) द्वारा अपने कार्यालय द्वारा दिनांक 19.05.2023 को नगर पंचायत मनियर के विजयी प्रत्याशी रितू पत्नी नथूनी प्रसाद के आयु प्रमाण की जांच आख्या प्रस्तुत की गयी। इसमें जांच अधिकारी द्वारा जांच आख्या उपलब्ध कराई गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच में कूटरचना सामने आने पर बीएसए ने मुकदमा दर्ज कराया है।
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
पति की हत्या कर ग्राइंडर से किए कई टुकड़े, हाथ-पैर और धड़ को ऐसे लगाया ठिकाने