प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे दफना दी लाशें



UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल को दहला देने वाली ऑनर किलिंग की खबर सामने आई है। यहां प्रेमी-प्रेमिका को न सिर्फ फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया, बल्कि दोनों की लाशें एक ही कब्र में दफना दी गई। मामला अलग-अलग समुदाय का है। पुलिस ने प्रेमी के पिता की शिकायत पर शिक्षिका के भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है। घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की है।
उमरी सब्जीपुर गांव में काजल रहती थी। काजल पढ़ाई कर रही थी, साथ ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती भी थी। उसका गांव के ही अरमान के साथ पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। दो साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे। दो अलग-अलग संप्रदायों के युवक व युवती में प्रेम-परवान ऐसा चढ़ा कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने 18 जनवरी (रविवार) की रात अरमान अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर पहुंच गया। वहां काजल के घरवालों ने दोनों को एक साथ देख काजल के घर वाले आपा खो बैठे और दोनों के खून के प्यासे बन बैठे।
दोनों माफी मांगते रहे, मगर एक ना चली। दोनों को बंधक बना लिया गया। फिर फावड़े से काटकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया गया। अपने सामने प्रेमी की मौत देख प्रेमिका बेसुध हो गई। इसके बाद घर वालों ने बेटी का भी वही हश्र किया, जो प्रेमी का किया। दोनों की हत्या के बाद शव घर से दो किलोमीटर दूर गागन नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
इसके बाद सभी चले आए और सामान्य दिनचर्या जीने लगे, जिससे किसी को शक ना हो। लड़के के घरवालों को प्रेम-प्रसंग की जानकारी थी। मगर, अलग-अलग संप्रदाय का मामला होने के चलते उन्होंने लड़की के घर वालों से ना कहकर थाने में बेटे के गायब होने की शिकायत की। इसी के बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी तो आनर किलिंग की कहानी सामने आ गई। पुलिस ने लड़की के स्वजन को बुला लिया। शिकायती पत्र मांगा तो उन्होंने इन्कार कर दिया। तभी लड़की के घर वाले शक के घेरे में आ गए। युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात है। अरमान के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने काजल के तीनों भाई रिंकू, राजाराम व सतीश के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। सतीश को हिरासत में ले लिया है।

Related Posts
Post Comments



Comments