कामाख्या-रोहतक अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी, जानिएं बलिया और गाजीपुर पहुंचने का समय



वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 15671/15672 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी के संचलन का शुभारम्भ 18 जनवरी, 2026 को कामाख्या से 05671 कामाख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया जायेगा। यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम प्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यागंजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी का सम्भावित समय निम्नवत है।
05671 कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2026 को कामाख्या से 11.00 बजे, रंगिया से 11.50 बजे, बारपेटा रोड से 12.55 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 14.00 बजे, कोकराझार से 14.45 बजे, न्यू कूचविहार से 16.00 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 18.40 बजे, किशनगंज से 19.42 बजे, बारसोई से 20.44 बजे, कटिहार से 22.40 बजे, नौगछिया से 23.27 बजे, दूसरे दिन मानसी से 00.30 बजे, खगड़िया से 00.42 बजे, बेगूसराय से 01.20 बजे, बरौनी से 02.10 बजे, हाजीपुर से 04.20 बजे, सोनपुर से 04.32 बजे, छपरा से 06.15 बजे, बलिया से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.14 बजे, औड़िहार से 09.12 बजे, वाराणसी से 12.05 बजे, ज्ञानपुर रोड से 14.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 14.50 बजे, प्रयागराज जं0 से 15.15 बजे, गोविन्दपुरी से 17.35 बजे, टुण्डला से 22.06 बजे, तीसरे दिन गाजियाबाद से 00.50 बजे, दिल्ली से 01.55 बजे तथा बहादुरपुर से 02.52 बजे छूटकर रोहतक 04.00 पहुंचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, एस.एल.आर.डी. के 02 तथा पेण्ट्रीकार से 01. कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments