21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल

21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल

मेष 
आज काम में कुछ कठिनाइयां आ सकती है। अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिसका असर प्रमोशन पर पड़ेगा। अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। किसी दूसरे से वाहन मांगकर चलाने से बचना होगा। कोई कानूनी मामला सिरदर्द बन सकता है।

वृषभ
अपने कामों पर पूरा ध्यान दें,  लापरवाही बिल्कुल ना करें। संतान को कहीं बाहर नौकरी मिलने से उन्हें जाना पड़ सकता है। अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की भी योजना बनाएंगे। कोई पारिवारिक मामला यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मिथुन
किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें। किसी बात को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहें। अपने कामों में कोई बदलाव न करें। बिजनेस में यदि उतार-चढ़ाव चल रहे थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे। पिताजी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होने से मन काफी खुश रहेगा, इसलिए आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर

कर्क
आज का दिन उलझनों से भरा रहने वाला है। काम अधिक रहने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। फिर भी आपको समझदारी दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा। संतान की पढ़ाई लिखाई में कोई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए उनके गुरुजनों से सलाह मशवरा करें। आपकी माता जी के कोई पुरानी बीमारी उभरेगी, जो आपके लिए टेंशन बन सकती है।

यह भी पढ़े कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल

सिंह
आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक है। बेफिजूल खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां आपकी कुछ नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी। 

कन्या
आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। धन को लेकर कोई समस्या थी, तो दूर होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। किसी पैतृक संपति की प्राप्ति हो सकती हैं। भाई- बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, इसलिए आप कोई भी पुराने गिले शिकवे ना उखाड़ें और यदि कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, तो उसमें अपने माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं।

तुला
आज का दिन परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा।  मन में यदि कोई टेंशन थी, तो दूर होगी। भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा। घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, लेकिन वैवाहिक जीवन में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है, जिसके लिए आपको जीवनसाथी से मिलकर बातचीत करने की आवश्यकता है। 

वृश्चिक
नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते है। बैंक संबंधित लटका काम पूरा हो सकता है। किसी परिजन से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई षड्यंत्र रच सकता है, इसलिए आंख और कान को खोलकर रखें। किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहें।

धनु
आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान कर चलना होगा। यदि आप किसी काम को लेकर भटक रहे हैं, तो उसमें पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। 

मकर
आज का दिन आय में बढ़िया रहने वाला है। किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। किसी को धन उधार देने से बचें। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा।जीवनसाथी को कहीं बाहर घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा, लेकिन अपनी सोच से कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ उठाएंगे। दिखावे के कारण कुछ मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कुंभ
आवश्यकताओं की पूर्ति पर पूरा ध्यान देंगे। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो मिलने में समस्या आएगी। अपनी आय और व्यय में बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। अपने विरोधियों को भी चतुर बुद्धि से आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

मीन
स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। अपनी आय को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देंगे। अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने की आवश्यकता है। कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर लापरवाही नहीं करनी है।

 

 

 

डिस्क्लेमर : यह जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। इसकी सटीकता, संपूर्णता के लिए Purvanchal24 उत्तरदायी नहीं है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर
21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश
मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला
Road Accident in Ballia : बलिया सड़क हादसे में दरोगा की मौत