बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़



बलिया : दोकटी पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की भोर में बैरिया- चांददीयर मार्ग पर सोनबरसा गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचा, तीन कारतूस, तीन चाकू और एक फाइटर बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, 21 जनवरी 2026 दोकटी थाने पर वादी ने तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर एक गिरोह ने एक राय होकर वादी के भतीजे पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने तमंचों से फायरिंग की। संयोग अच्छा था, गोली पीड़ित के बगल से निकल गई। इसके बाद हमलावर छुरा लेकर दौड़े, किसी तरह पीड़ित ने भागकर जान बचाई। शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 109, 352, 351 (3)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रकाश कुमार सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह, निवासी दोकटी थाना जनपद बलिया, शनि यादव उर्फ अभिमन्यु यादव पुत्र राजधर यादव उर्फ गोपाल, निवासी लच्छू टोला वर्तमान पता सोनबरसा जनपद बलिया, अनूप यादव पुत्र झुन्ना यादव, निवासी रामपुर वाजिदपुर जनपद बलिया, मनीष यादव पुत्र यदुवंश यादव, निवासी रामनगर जनपद बलिया, प्रियांशू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ सुधांशु शेखर सिंह, निवासी वाजिदपुर जनपद बलिया, ओम सिंह उर्फ आदित्य पुत्र उमेश सिंह, निवासी दोकटी जनपद बलिया, विकास कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव, निवासी रामपुर वाजिदपुर जनपद बलिया, हिमांशू यादव पुत्र देवेन्द्र नाथ यादव, निवासी लक्ष्मीराम ब्रह्म का टोला जनपद बलिया बताया। इसके अलावा तीन बाल अपचारी को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments