बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश



बलिया : जिले में आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1365 आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए लगभग 14 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः शैक्षिक योग्यता आधारित मेरिट के अनुसार की जाएगी और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया खुली बैठक के माध्यम से कराई जाए तथा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास खंडों से प्राप्त आवेदन पत्रों को चार दिन के भीतर पंचायतवार व्यवस्थित कर लिया जाए। भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन दो विकास खंडों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। चयन की पूरी प्रक्रिया एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी तथा इसकी रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया इसी माह पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments