प्रेमी ने तोड़ा वादा, प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
महाराजगंज : प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो आहत युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे सीएचसी निचलौल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मां ने तहरीर देकर पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था। करीब एक साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध चला। धीरे-धीरे प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आने लगा। उसकी कहीं शादी भी तय हो गई। जानकारी होने पर युवती शादी की जिद करने लगी।
शुक्रवार की शाम भी युवती अपने प्रेमी से मिली और शादी करने का दबाव बनाया। इस पर युवक ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया।युवती की मां ने तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी को गांव के युवक ने ही जहर लाकर दिया था, जिसे उसने शनिवार की सुबह खा लिया। थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments