निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड




रायबरेली। बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे एक प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने निलंबित कर दिया है। ये 15 अक्तूबर को बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे। इस कार्रवाई से लापरवाह अध्यापकों में हडकंप मचा हुआ है।
प्राथमिक विद्यालय पूरे फूल सिंह का निरीक्षण करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह को सुनील कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित मिले थे। वहीं, सुनील कुमार सिंह के लगातार अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जगतपुर ने 16 जून को उपस्थित पंजिका पर अंकन किया था। इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, जगतपुर सम्बद्ध कर दिया है। मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी, राही को सौंपते हुए बीएसए ने रिपोर्ट तलब की है।

Related Posts
Post Comments

Comments