बलिया में नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
Balliia News : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन व सन्दिग्ध व्यक्ति कस्बा सिकन्दरपुर में मौजूद थे, तभी अपृहता के भाई द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त छोटू राजभर उर्फ मेल्हू पुत्र स्व. लालजी राजभर (निवासी : रतसड़, थाना गड़वार, बलिया) मेरी बहन को लेकर अकोल्ही बांसडीह में मौजूद है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग का अपहरण करने वाले अभियुक्त छोटू राजभर उर्फ मेल्हू को अकोल्ही से गिरफ्तार करने के साथ ही अपृहता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने धारा 376 (3), 363, 366ए आईपीसी 5 जे (ii)/6 पाक्सो एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उप निरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी व वसीमुद्दीन खां, कां. राहुल पटेल व सुनील शाह शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments