बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से



बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ एक जनवरी से चार जनवरी तक संपन्न होगा। महायज्ञ के सभी कार्य शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों के निर्देशन में होगा। एक जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकलेगी। उक्त आशय की जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने दी है।
मीडिया से वार्ता करते हुए शक्तिपीठ प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि एक जनवरी से चार जनवरी तक कलश यात्रा, महायज्ञ, संस्कार और संगीतमय प्रवचन होगा। बताया कि एक जनवरी को कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर महर्षि भृगु मंदिर पहुंच कलश पूजन होगा और कलश में जल भरकर रेलवे स्टेशन, चौक होते हुए यात्रा गायत्री शक्तिपीठ परिसर पहुंचेगी। बताया दो जनवरी से दिन में महायज्ञ और शाम को संगीतमय प्रवचन होगा। बताया कि संस्कार भी प्रतिदिन होंगे। तीन जनवरी को दीप महायज्ञ होगा। चार जनवरी को समापन और विदाई होगी।

Related Posts
Post Comments



Comments