Sankalp's summer camp begins : मस्ती की पाठशाला में मुस्कुराया बचपन, जानिए कार्यशाला से लाभ

Sankalp's summer camp begins : मस्ती की पाठशाला में मुस्कुराया बचपन, जानिए कार्यशाला से लाभ

Ballia News : बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए रंगमंच, नृत्य और संगीत से बेहतर कोई माध्यम नहीं। ये विधा बच्चों को बहिर्मुखी बनाती है। आज के समय में बच्चों का बहिर्मुखी होना जरूरी है। किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर अपनी बात को मजबूती के साथ रखने का हुनर हमें रंगमंच या थियेटर से मिलता है। उक्त बातें श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के प्रबंधक अमर कुमार ने संकल्प द्वारा संचालित 25 दिवसीय समर कैंप के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि संकल्प का समर कैंप निश्चित रूप से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनके अंदर गुणात्मक परिवर्तन लाएगा।‌

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प बलिया द्वारा 25 दिवसीय समर कैंप ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन 26 मई को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरणविद् डॉ. गणेश पाठक ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए एक जरूरी चीज है। इसलिए भी जरूरी है कि बच्चों में पूरे साल होमवर्क, ट्यूशन और पढ़ाई करते-करते एकरसता आ जाती है, उस एकरसता को तोड़कर बच्चों में विविध रंग भरकर उन्हें सरस बनाने का काम समर कैंप करता है।

IMG-20230526-WA0010

यह भी पढ़े फर्जी प्रमाण पत्र में फंसी नौकरी : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त, मुकदमा का आदेश

विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर एक हुनर होता है। जरूरी है उस हुनर को पहचानने और उसे निखारने की, यह काम संकल्प संस्था बखूबी कर रही है। हम अभिभावक की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को समर कैंप में जरूर भेजें। समाज सेविका नंदिनी तिवारी ने कहा कि समर कैंप हमारे बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में किसी वरदान से कम नहीं।‌

यह भी पढ़े जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़

आभार व्यक्त करते हुए श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश सिन्हा ने कहा कि आज के दौर में बच्चे पूरे दिन सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं, ऐसे में संकल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला का महत्व और बढ़ जाता है। कार्यशाला में बच्चे जितनी देर रहेंगे, उतनी देर मोबाइल से दूर तो रहेंगे ही। साथ में बहुत कुछ सीखने का अवसर भी उन्हें मिलता है। उन्होंने संकल्प के इस प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की।

कार्यशाला के निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से हमारा उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व को निखारना तथा उन्हें मुखर बनाना है। अभिनय, गायन, नृत्य, क्राफ्ट, स्टोरी एवं पोएट्री टेलिंग के माध्यम से हम बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते हैं। बच्चों को मुखर बनाते हैं। इस अवसर पर एडवोकेट सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, डा  इफ्तेखार खान, डॉ कदंबिनी सिंह, सपना पाठक, उपेंद्र सिंह, नम्रता द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, संजय मौर्य, डॉ प्रमोद शंकर पांडेय, आनंद कुमार चौहान, अनुपम पांडेय, राहुल चौरसिया, सुनील, शुभम के अलावा सैकड़ों अभिभावक‌ व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुस्कान गुप्ता ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन करते हुए आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कार्यशाला 20 जून तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में चलेगी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़ जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात स्वागतोपरांत जयमाला...
बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट