Road Accident in Ballia : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम
बलिया। सतीश चंद्र महाविद्यालय चौराहे के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, साथी घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़रा पांडेयपुर निवासी मोहित पांडेय (20) पुत्र राजधन पांडेय अपने मित्र के साथ बुलेट लेकर शहर में घरेलू सामान खरीदने के लिए गये थे। लौटते समय सतीश चंद्र महाविद्यालय चौराहे के समीप सामने से आ रहे दो ट्रकों ने ओवरटेक के चक्कर में बुलेट को जोरदार टक्कर मार दिया।
हादसे में मोहित पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक है। मोहित दो भाइयों में सबसे बड़ा और इंटरमीडिएट के छात्र था। लोगों का कहना हैं कि मोहित पढ़ने लिखने में होनहार और व्यवहार कुशल युवक था। मौत की खबर सुनकर गांव तथा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। माता पिता तथा भाई का रोते-रोते बुरा हाल है। ज्ञात हो कि अभी एक महीने पहले ही बूलेट खरीदी गई थी।
लकी एस कुमार
Comments