Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर, सेल टैक्स लिपिक की मौत
On




Ballia News : गड़वार-बलिया मार्ग पर स्थित सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार सेल टैक्स विभाग के लिपिक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है।
गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी महेश श्रीवास्तव (47) पुत्र वीरेन्द्र श्रीवास्तव बलिया सेल टैक्स विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। प्रतिदिन की भांति वे शनिवार को ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे। अभी वे अलावलपुर गांव के समीप पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे महेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।आनन-फानन में एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। थानाध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 22:15:12
-परिवहन मंत्री ने किया शुभंकर एवं मोनोग्राम का अनावरण -पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जनपद बलिया :...


Comments