Road Accident in Ballia : टेंपो ने मारी स्कूटी में टक्कर, एक ही परिवार के चार घायल
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना अंतर्गत एनएच-31 पर मठ योगेंद्र गिरी के पास सोमवार को टेंपो से टकराकर स्कूटी सवार पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उनका उपचार हुआ। बच्चे की स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे परिजन चारों घायलों को बेहतर उपचार के लिए सारण छपरा के निजी चिकित्सालय ले गए।
बताया जा रहा है कि छपरा जिले के डुमरी गांव निवासी आनंद कुमार (35) अपनी पत्नी सुनीता देवी (30) व 5 वर्षीय पुत्री स्मिता तथा एक वर्षीय टोनी के साथ स्कूटी से डुमरी से सहतवार मंगलवार को होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। मठ योगेंद्र गिरी के पास बैरिया से मांझी जा रही टेंपो से टकरा गए। इस घटना में पति-पत्नी और बड़े बच्चे को साधारण छोटे आई हैं। जबकि मां के गोद में बैठकर आ रहा टोनी दुर्घटना में गोद से छिटक कर दूर जा गिरा, जिसके सिर पर चोट आई है। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments