बलिया : भाजपा विधायक का भंडारा शुरू, ये है खासियत
On




बैरिया, बलिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में चल रहे लॉक डाउन में गरीबों की पीड़ा कम करने के लिए बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार को सार्थक पहल शुरु किया।
विधायक ने देवराज ब्रहम मोड़ स्थित रामनरायण सिंह सरस्वती शिशु मन्दिर परिसर में पका पकाया भोजन हजारों लोगों को उपलब्ध कराया।विधायक ने जरूरतमन्दो से उनके परिवार के सदस्यो की संख्या पूछ कर सबके लिए घर ले जाने के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया। विधायक ने बताया कि उनके घर भी शनिवार से भण्डारा चल रहा है, जो भी चाहे भर पेट भोजन कर सकता है। परिवार के सदस्यो के लिए घर ले जा सकता है।
विद्यालय परिसर में यह व्यवस्था जब तक लॉक डाउन है, तब तक जारी रहेगी। विधायक ने कहा कि रविवार से वाहनो से पका पकाया भोजन प्रत्येक स्थानो पर भेजवाया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार रजत सिंह, चौकी इंचार्ज बैरिया हिरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 08:33:19
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
Comments