बलिया : पलक झपकते ही युवक की मौत, ये है पूरा मामला

बलिया : पलक झपकते ही युवक की मौत, ये है पूरा मामला


बैरिया, बलिया। लोडेड ट्रक से गिट्टी उतारते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। 

सरल यादव (30) पुत्र गणेश यादव (निवासी चक्की चांद दियर)  गुरुवार को मांझी जयप्रभा सेतु के पास लोडेड ट्रक से अन्य मजदूरों के साथ गिट्टी उतार रहा था, तभी सरल चक्कर खाकर ट्रक से नीचे गिर गया। साथी मजदूरों ने उसे तत्काल सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। चांददियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया। उसकी मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments