लॉकडाउन के बीच चंदशेखर जयंती पर बलिया में 'महादान' और...

लॉकडाउन के बीच चंदशेखर जयंती पर बलिया में 'महादान' और...

बलिया। पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जयंती पर शुक्रवार को चन्द्रशेखर मैराथन समिति व ब्लू क्रास आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में बसंतपुर स्थित शिव मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 14 यूनिट ब्लड डोनेट कर जिला अस्पताल को सुपुर्द किया गया। चिकित्सकों की टीम की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ। 

समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में ब्लड बैंक में ब्लड की अत्यंत जरूरत है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ब्लड रूपी सहयोग देना, उनके प्रति सच्ची श्रद्धान्जलि है। उन्होंने हमेशा राष्ट्रधर्म को ऊपर रखा। ऐसे में उनके चाहने वाले भी आज इस कोरोना की लड़़ाई में राष्ट्र के लिए जितना हो सके, करेंगे। 



समिति के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवा तुर्क के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति की ओर से विभिन्न जगहों पर जरुरतमंदो के बीच मास्क व गमछा का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदीप यादव,  मनोज शर्मा, सत्यप्रकाश ओझा, ब्रजेश पांडेय, उज्जवल मिश्र, छोटू सिंह, बलजीत राज, संतोष गुप्त आदि थे। समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया।


इन्होंने किया रक्तदान

रक्तदान करने वालो मे उपेन्द्र सिंह, राजीव मिश्र, रविशंकर सिंह, डा. राकेश सिंह, छात्र नेता यशजीत सिंह, मनीष सिंह, अवनीश सिंह, रोहित कुमार सिंह, अभय शंकर सिंह, विक्रांत वैभव सिंह, विशाल प्रताप यादव, अभिनव कुमार सिंह, संदीप यादव व धनंजय चौरसिया शामिल रहे।


श्रद्धांजलि दें, बांटा मास्क

उधर, जनपद भर में युवा तुर्क चंद्रशेखर को लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नमन किया। उमेश सिंह सुखपुरा में, नंदकिशोर सिंह, धर्मेद्र सिंह व अनिल सिंह रसड़ा में, अजीत सिंह सहतवार में, महाबीर कालोनी में शक्ति सिंह व मंटू सिंह, सुधीर सिंह व गोपाल सिंह मिड्ढी में, धर्मवीर सिंह व विरेन्द्र सिंह रामपुर महावल में, संतोष सिंह विजयीपुर में, बालेश्वर रोड में पंकज चौधरी, अमित सिंह व दीपक अग्रहरि ने पुष्पांजलि अर्पित कर जरूरतमंदों में मास्क वितरित किया। 

Post Comments

Comments

Latest News

राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस
बलिया : शहर से सटे संवरूबांध स्थित Radhakrishna Academy में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति...
सर्वे में खुलासा : बच्चे स्कूल में किताबों को समझने लगे हैं मोबाइल
26 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार ? पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व विधायक के भतीजे की मौत
Road Accident In Ballia : सड़क हादसे में बहन की ससुराल से लौट रहे भाई की मौत
बलिया में पत्नी पर खूनी वार, सनकी पति गिरफ्तार
बिना दर्द का भी हो सकता है हर्निया, एक्सपर्ट से जानें लक्षण और समय रहते करें बचाव