बलिया : प्रॉक्सी के आधार पर राशन, निःशुल्क चावल व चना का वितरण 25 तक

बलिया : प्रॉक्सी के आधार पर राशन, निःशुल्क चावल व चना का वितरण 25 तक


बलिया। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उचित दर दुकान से अतिरिक्त नि:शुल्क खाद्यान्न (चावल व चना) का वितरण अब 25 मई तक ही होगा। पहले अंतिम तिथि 26 मई तक थी। अब 15 से 25 मई तक निःशुल्क प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल तथा प्रति कार्ड एक किग्रा चने का वितरण होगा। 25 मई को ही पास मशीन पर अंगूठा नहीं पकड़ने वालों को प्रॉक्सी के आधार पर राशन दिया जाएगा। पोर्टबिलिटी चालान भी अब 19 से 23 मई तक जारी होगा।

Post Comments

Comments