बलिया में चित्रकला कार्यशाला : आश्चर्यचकित हुए नवांकुर चित्रकार
On



Ballia News : राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला सुबह 7 बजे से 10 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रही है। 20 जून तक चलने वाले इस चित्रकला कार्यशाला में शनिवार को लैंडस्केप पेंटिंग का टिप्स बताया गया।
संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी पवई मुंबई से एम.डेज (मास्टर ऑफ डिजाइन) कर चुके इरशाद अहमद अंसारी ने प्रशिक्षुओं को वाटर कलर लैंडस्केप पेंटिंग बनाने के बारे में व्याख्यान दिया। उसके बाद वे आन स्पाट पेंटिंग के अंतर्गत विद्यालय भवन का प्राकृतिक दृश्य बनाकर पूर्ण किये तो प्रशिक्षण ले रहे नवांकुर चित्रकार आश्चर्यचकित हो गए।
मुस्कान सिंह, सादिया परवीन, अग्रिम श्री, निलेश पांडे, मान्यता यादव,अनामिका यादव, आस्था पालक सिंह, अमन वर्मा, उत्सव प्रताप सिंह, सिद्धि वर्मा, प्रिंस कुमार वर्मा, जानवी आर्या, आनंद, अरुण प्रकाश, साक्षी, उत्कर्ष शर्मा, आलिया विश्वकर्मा, अभिषेक चौबे,आदित्य यादव, मौसम कुमार, अंशु यादव,प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, ख्वाहिश, अनन्या सिंह, ऐनम खान, राशिका तिवारी, नव्या सिंह,हर्ष मिश्रा आदि ने प्रशिक्षण लिया।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
19 Sep 2025 13:30:13
नई दिल्ली : क्या आपको वह समय याद है, जब सरकारी दस्तावेज़ को हासिल करना कितना मशक्कत का काम होता...
Comments