बलिया में पिकअप बनी काल, कुचलकर मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
On



Road Accident in Ballia : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दलछपरा-श्रीनगर सम्पर्क मार्ग से सटे घर के पास खेल रहे मासूम की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रेवती थाना क्षेत्र के मंगरू नट का परिवार दलछपरा-श्रीनगर सम्पर्क मार्ग पर झोपड़ी लगाकर रहता है। रविवार को मंगरू का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच, बेकाबू पिकअप ने उसे रौंद दिया। आसपास के लोगों की नजर पड़ी, तब तक चालक पिकअप लेकर दूर निकल चुका था। खून से लथपथ मासूम को ग्रामीणों ने सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Dec 2025 22:59:40
सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक...


Comments