'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

'वकील साहब' की स्मृति में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

Ballia News : कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के संस्थापक प्रबंधक पूर्वांचल के मालवीय के नाम से प्रसिद्ध बाबू शिवशंकर सिंह 'वकील साहब' की स्मृति में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन प्रबंधक सुरेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो. रविन्द्र मिश्र (प्राचार्य, टीडी कॉलेज), प्रो. धर्मात्मानंद, प्राचार्य, मथुरा पीजी कॉलेज, प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, प्राचार्य, गुलाब देवी पीजी कॉलेज के साथ ही पूर्व प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह, डॉ. अंजनी सिंह, डॉ. सूर्य बली सिंह. श्री इंद्रजीत सिंह अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।अतिथियों ने बाबू कुंवर सिंह एवं बाबू शिवशंकर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की शुरूआत नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन से हुआ।

प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस क्रम में सभी का माल्यार्पण करके कुंवर सिंह की प्रतिमा एवं महाविद्यालय की पत्रिका सेनानी भेंट की गई। महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर अशोक सिंह ने बाबू शिव शंकर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को सिद्ध किया।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि परस्पर निर्भरता ही जीवन के लिए विशिष्ट है। हमें परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन स्व में भी विश्वास करना जरुरी है। हमें अपनी जड़ को मजबूत करना है। हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना है। हमें आधुनिक बनना है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि यह आधुनिकता मानसिक हो। शिक्षा एवं शिक्षक का मुख्य उत्तरदायित्व समाजिक संस्कार है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ न्याईछावर करना है। भाषा से तेज कर्म की भाषा होती है।

यह भी पढ़े बलिया तक पहुंचा चक्रवात 'मोंथा' का प्रभाव, पर्यावरणविद् डाॅ. गणेश पाठक से जानिएं कब तक रहेगा असर 

अध्यक्षीय उदबोधन में प्रबंधक एवं सचिव सुरेश बहादुर सिंह ने बाबू शिवशंकर जी के जीवन एवं विचारों के व्यावहारिक अवदान पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उनका स्पष्ट अभिमत था कि व्यक्ति की महत्वकांक्षा समाज निर्धारित करती है। इस अर्थ में वकील साहब सार्वदेशिक रही है। वह हर देश काल में अनुकरणीय बने रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अजय बिहारी पाठक ने किया।

यह भी पढ़े Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर

इस अवसर पर प्रो.राम कृष्ण उपाध्याय, प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. संजय, प्रो. सच्चिदानन्द, डॉ. दिव्या मिश्रा, मुन्नी सिंह डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. अवनीश जगन्नाथ, डॉ. शैलेश पाण्डेय, डॉ. राजेंद्र पटेल, डॉ. आनन्द, डॉ. रत्नसेन सिंह, डॉ. योगेंद्र, सुरेंद्र कुमार, उमेश यादव, डॉ. विमल कुमार, पुनिल कुमार, डॉ. शशि सिंह, मनोज, लाल वीरेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, दीनानाथ राय, अंकित, विकास, बब्बन सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशाषी अधिकारी सुभाष कुमार के सरकारी आवास के द्वार पर कुड़ा व गन्दगी...
Ballia News : चोरों ने खंगाला पीएमश्री विद्यालय, कम्प्यूटर और मॉनिटर चुरा ले गये चोर
27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र
Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर
26 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें