मानवीयता जिन्दा है : दर्द की बस्ती में 'राहत' का पहला नाम बना IRCS बलिया

मानवीयता जिन्दा है : दर्द की बस्ती में 'राहत' का पहला नाम बना IRCS बलिया

बांसडीह, Ballia News : दर्द की बस्ती में राहत की तरह लगता है तू... यह पंक्ति इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी (IRCS) पर अक्षरशः सच साबित होती दिख रही है। मानवीयता के प्रति IRCS की तत्परता का कोई सानी नहीं है। शायद ही कोई आपदा पीड़ित हो, जहां IRCS का हाथ मदद के लिए न बढ़ा हो। 

बताते चलें कि बांसडीह तहसील अन्तर्गत ग्राम केवटलिया मिश्र (बलुआ) में बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे खाना बनाते समय सिलेंडर फटने के कारण से लगी आग की घटना में 40 परिवार प्रभावित हुए है। हादसे में उनके आशियाना, उसमें रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन जलकर राख हो गया तथा दो दर्जन बकरी,‌ गाय, भैंस व बछिया जलकर मर गईं। 

इसी क्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी के आदेशानुसार तत्काल राहत देते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया ने सभी पीड़ित 40 परिवारों को राहत देने का कार्य किया। 

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : दशहरा मेला देखकर घर लौट रहा था युवक

IMG-20230608-WA0010

यह भी पढ़े Ballia News : स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर IRCS की शानदार पहल, शैलेन्द्र ने 56वीं बार किया महादान

प्रति परिवार किचन सेट (खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक पूरा स्टील सेट बर्तन), हाइजिन कीट (टूथपेस्ट-5, ब्रश-5, नारियल तेल, कपड़े धोने का साबुन-5, नहाने का साबुन-5, रेजर-3, सेनेटरी पैड-4 इत्यादि), बाल्टी सेट, तारपोलिन, धोती, टी-शर्ट, साड़ी सेट, साबुन सेट आदि दिया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह ने राजस्व टीम एवं रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के बीच समन्वय स्थापित करने का सराहनीय कार्य किया।

अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी ने बेघर हुए अग्नि पीड़ितों को छाया के लिए तीरपाल, पुरुष एवं महिलाओं के लिए वस्त्र दैनिक उपयोग की वस्तुएं देकर मानवीय कार्य किया है। वितरण के मौके पर मौजूद गांव वासियों ने रेडक्रास सोसायटी के इस प्रयास की प्रसंशा की। वही, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि किसी के दु:ख दर्द एवं परेशानियों को समूल दूर तो नहीं किया जा सकता, लेकिन उपकार एवं सहयोग के जरिए कम किया जा सकता है। दूसरों के दु:ख और दर्द को अपना समझना ही असली मानवता की पहचान है।

विधायक प्रतिनिधि बांसडीह विश्राम सिंह ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था मानवता के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। पीड़ितों और असहायों का आंसू पोंछना इससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है, पीड़ित मानवता की सेवा में यह संस्था अग्रणी है। राहत सामग्री वितरण के मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से विनय कुमार श्रीवास्तव, कुमार अभिषेक, नंदिनी सिंह, मंटू साहनी, मंटू, SDM बांसडीह राजेश गुप्ता, नायब तहसीलदार  अंजू यादव, राजस्व निरीक्षक विनोद वर्मा, राजस्व लेखपाल राहुल कन्नौजिया, लेखपाल नवनीत खरवार, ग्राम प्रधान विनोद, लखन सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विजय कुमार गुप्ता

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ नए अपराधिक कानून के संबंध...
पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर
बलिया महोत्सव का खाका तैयार, हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ; देखें पूरा डिटेल्स
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा पटेल जयंती का मुख्य कार्यक्रम, सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
JNCU बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का उद्घाटन
देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर रहे फोकस : पीसी बरनवाल