तमंचा-कारतूस के साथ घूम रहा था जिला बदर अभियुक्त, पड़ी बलिया पुलिस की नजर ; फिर...
On




Balliia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान चितबड़ागांव थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी मय हमराह हेड कां. अमरेन्द्र राय, कां. विजयशंकर व कां. अभिषेक सिंह क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र स्व. वकील राजभर (निवासी ग्राम नफरेपुर, थाना चितबड़ागांव, बलिया) को कलानी चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। जमातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 17:51:01
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात स्वागतोपरांत जयमाला...
Comments