बलिया पहुंची भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की जन आशीर्वाद यात्रा, ऐतिहासिक स्वागत
On




बलिया : टिकट मिलने के बाद प्रथम आगमन पर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का ऐतिहासिक स्वागत बलिया संसदीय क्षेत्र की जनता ने किया। नीरज शेखर की जन आशीर्वाद यात्रा गाजीपुर के कासिमाबाद में जैसे ही पहुंची, लोगों ने फूल-मालाओं से लाद किया। फिर कहना ही क्या... हर छोटे-बड़े चट्टी-चौराहों पर फूल-माला के साथ पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक व समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का स्वागत करते रहे और काफिला आगे बढ़ता रहा। जन आशीर्वाद यात्रा नगर विधान सभा में पहुंच चुकी है। नगर विधायक प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने हजारों कार्यकर्ताओं संग प्रत्याशी नीरज शेखर की आगवानी की। वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का स्वागत अभिनंदन तो गाजीपुर से बलिया तक जगह जगह हुआ पर पांडेयपुर का स्वागत सबसे अलग हटकर अलौकिक था। उम्मीदवार जैसे ही स्थल पर पहुंचे काशी से आए पांच विद्वान आचार्यों ने मंत्रोच्चार करना प्रारंभ किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे रास्ते में लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक स्वागत किया है, उससे साबित होता है कि जनता भाजपा के साथ है। जन आशीर्वाद यात्रा नगर में प्रवेश कर गई है। इस दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय यादव, नागेंद्र पांडेय, एमएलसी रविशंकर सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह, पूर्व प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, सुरजीत सिंह परमार, धर्मवीर सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, अदालत सिंह, अमित गिरि आदि मौजूद रहे।




Related Posts
Post Comments
Latest News
10 May 2025 06:21:31
Indian Railway : जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा...
Comments