बलिया का ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर संत समागम, प्रतिष्ठित 25 धर्मगुरु देंगे उपदेश



बलिया : ददरी मेला की परंपरा और धार्मिक महत्व के अनुसार भारतेंदु मंच का कार्यक्रम संत समागम शुभ कार्यक्रम से प्रारंभ होता है। मान्यता अनुसार महर्षि भृगु के समय से ही विभिन्न संप्रदाय के संत, ऋषि, मुनि आदि धार्मिक गुरु के आध्यात्मिक प्रवचन और उपदेशों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होता है। इस बार संत समागम में विभिन्न संप्रदाय के धार्मिक गुरु के साथ धर्मगुरु से उनके शिष्यों एवं अनुयायियों को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

प्रतिष्ठित 25 धर्मगुरु ददरी मंच पर दोपहर एक बजे से प्रवचन और उपदेशों से ददरी मंच और महर्षि भृगु जी की महान परंपरा से परिव्राजक संत स्वामी विनय ब्रह्मचारी जी महाराज, रामाशंकर दास जी महाराज कामेश्वरधाम कारो, महामण्डलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि जी श्रीनाथ मठ रसड़ा, बालकदास जी महाराज लखनेश्वरडीह, अमरजीत जी महाराज शिवनारायणी पंथ, राजीवानन्द जी महाराज उदासीन पंथ नागाजी मठ, ब्रह्माकुमारी उमा बहन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, गुरुप्रीत सिंह जी रागी हजूरी सिक्ख पंथ, बिजेंद्र नाथ चौबे जी गायत्री परिवार, आचार्य ज्ञानप्रकाश वैदिक जी आर्यसमाज, आनन्द गौरांग दास जी श्रीकृष्णाभक्तामृत इस्कॉन, डाॅ. अजय कुमार राय जी उपादेष्टा, विहंगम योग, भंते राहुल जी बौद्ध धम्म, भंते आनन्द प्रिय बौद्ध धम्म, श्रीमहंत उमाशंकर साहब कबीर पंथ, श्रीमहंत गंगासागर शास्त्री जी दरिया साहब पंथ, डाॅ. शिवकुमार मिश्र अध्यक्ष, महर्षि भृगु मंदिर प्रबंध समिति, शिवाशंकर मिश्र महामंत्री भृगु मंदिर प्रबंध समिति के अलावा रविदास पंथ, जय गुरुदेव पंथ, निरंकारी पंथ व परशुराम साहब यारी सम्प्रदाय चितबड़ागाँव सुशोभित करेंगे।पवित्र संत समागम में धर्म गुरु का समन्वयक शिव कुमार कौशिकेय होंगे।



Comments