प्रियम्वद दूबे की कप्तानी में राष्ट्रीय स्तर पर चमकीं बलिया की 75 सदस्यीय टीम
Ballia News : भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया शाखा के CLIA चैनल के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रियम्वद दूबे की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी बुधवार को वाराणसी डिवीजन के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार ने दी। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रियम्वद दूबे को फोन कर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी टीम के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
प्रियंवद दूबे की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त करने पर बलिया शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विकास कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय प्रदीप पांडे एवं पंकज श्रीवास्तव ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि CLIA प्रियमवद दूबे की टीम बलिया शाखा की ऊर्जावान टीम है, जो हमेशा इतिहास रचती है। इस टीम के सभी साथियों को बधाई देता हूं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रियम्वद दूबे ने इस उपलब्धि को अपनी टीम के कर्मठ, मेहनती और समर्पित अभिकर्ताओं को समर्पित करते हुए उनके व्यावसायिक विकास की प्रार्थना की।
Comments