बलिया : अधिवक्ता पुत्र का शव मिलने से मचा हड़कम्प, हत्या की आशंका
Ballia News : शहर से सटी परिखरा नई बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी भानू प्रताप सिंह (20) पुत्र रंजीत कुमार सिंह (अधिवक्ता) मंगलवार की रात सहतवार क्षेत्र में किसी के यहां शादी समारोह में गए थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटे। बुधवार की सुबह सूचना मिली कि परिखरा नई बस्ती में भानू प्रताप सिंह का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। उधर, घटना की जानकारी होते ही अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में शोक सभा आयोजित कर गतात्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की। वही घटना की तत्काल पर्दाफाश करने की मांग की।
Comments