सुडौल फिगर की चाहत को पूरा करेंगे वैद्य जी के ये टिप्स और भी होंगे कई फायदें

सुडौल फिगर की चाहत को पूरा करेंगे वैद्य जी के ये टिप्स और भी होंगे कई फायदें


1.250 ग्राम मैथीदाना
2.100 ग्राम अजवाईन
3.50 ग्राम काली जीरी

उपरोक्त तीनो चीजों को साफ करके हल्का-हल्का सेंकना (ज्यादा सेंकना नहीं)। तीनों को मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर डिब्बा-शीशी या बरनी में भर लेवें।
रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास कुन-कुना पानी के साथ लें। गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है। यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं।
चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर में जमा पडी गंदगी (कचरा) मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी। पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी। नया शुद्ध खून का संचार होगा। चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा।

फायदे
1. गठिया जैसा जिद्दी रोग दूर हो जायेगा।
2. हड्डियां मजबूत होगी।
3. आंख का तेज बढ़ेगा।
4. बालों का विकास होगा।
5. पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति।
6. शरीर में खुन दौड़ने लगेगा।
7. कफ से मुक्ति।
8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।
9. थकान नहीं रहेगी, घोड़े की तरह दौड़ते जायेंगे।
10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी।
11. स्त्री का शरीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा।
12. कान का बहरापन दूर होगा।
13. भूतकाल में हुए एलाॅपेथी दवा के साईड इफेक्ट से मुक्त होंगे।
14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी।
15. शरीर की सभी खून की नलिकाएं शुद्ध हो जाएंगी।
16. दांत मजबूत बनेंगे, इनेमल जीवंत रहेगा।
17. नपुसंकता दूर होगी।
18. डायबिटिज काबू में रहेगी। डायबिटीज की जो दवा लेते हैं, वह चालू रखना है। इस चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा। 

आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 
अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय
साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली 
बाईपास अयोध्या  
9455831300, 9670108000
Tags: Ayodhya

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
Ballia : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार...
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान