139 नये कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत
On
वाराणसी। जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 300 रिपोर्ट में से 55 तथा सायं तक प्राप्त 1671 रिपोर्ट में से 84 सहित कुल प्राप्त 1971 रिपोर्ट में से कुल 139 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वही आज होम आइसोलेशन में रह रहे 105 तथा अस्पताल में इलाज करा रहे 44 सहित कुल 149 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। जबकि बांसफाटक निवासी 42 वर्षीय मरीज की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, मलहैयाटोला रामनगर निवासिनी 65 वर्षीया महिला व हुकूलगंज निवासिनी 50 वर्षीया महिला की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सहित चार लोगों का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3232 हो गया है। जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 477 तथा अस्पताल में इलाज करा रहे 1223 सहित कुल 1700 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज ।हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1466 है। जबकि 66 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित मरीज सौरा कुँआ, कोइलार अकोड़ा, स्वास्तिक गार्डेनिया अपार्टमेंट पुरानी चुंगी शिवपुर, अनौला, क्रिश्चियन कॉलोनी शिवपुरवा सिगरा, नारायणपुर चौबेपुर, वरुणा एनक्लेव कॉलोनी शिवपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौकाघाट, शिवपुर, दारानगर नवापुरा, गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कारपोरेशन सेमलपुरा सातोंमहुआ, सरसौली भोजुबीर, सुखधाम कॉलोनी जवाहर नगर दुर्गाकुंड, संजय नगर कॉलोनी पहड़िया, लेणुपुर आशापुर, नई बस्ती पांडेपुर आशापुर, फुलवरिया सरैया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहड़िया, पुलिस लाइन ज्ञानवापी, अमनपुरी कॉलोनी चकबिही सारनाथ, नदेसर कैंट, भोंडा अनेई, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, लक्ष्मणपुर शिवपुर, तरना, कृष्णा विहार कॉलोनी, आशुतोष नगर सिगरा, खोजवा, सोनिया, गांधी नगर सिगरा, पिपलानी कटरा, एसएसपी ऑफिस कोरोना सेल, शिवपुरवा, परमानन्दपुर शिवपुर, अमरा खैरा, धर्मवीर विश्वकर्मा नगर सुसुवाही, पापुलर हॉस्पिटल बजरडीहा, सिद्धगिरीबाग सिगरा, संत रघुवर नगर सिगरा, तेलियाबाग, माधव मार्केट लंका, पद्मिनी होटल के पीछे महमूरगंज छित्तूपुर, करौंदी सुंदरपुर, शक्ति नगर दुर्गाकुण्ड, चंदुवा छित्तूपुर, गोकुल नगर कॉलोनी डीएलडब्लू, कालिया नगर रथयात्रा, भगवानपुर लंका, पंजाबी टोला मच्छरहट्टा रामनगर, कृष्णा विहार कॉलोनी कंचनपुर, दुल्लहपुर चुरामनपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल नवाबगंज, रामकृष्ण विद्या मंदिर सिद्धगिरीबाग, सिगरा, लहरतारा, जलालीपट्टी डीएलडब्ल्यू, सरायनंदन सुंदरपुर, खोजवा बाजार, राजघाट, धौरहरा कुटीपुर, फकीरपुर हरहुआ, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, प्रह्लाद घाट राजघाट, धनवंतरी हॉस्टल बीएचयू, न्यू कॉलोनी मंडुआडीह, सुंदरपुर सामने घाट, सोनिया पानी टंकी, जड्डूमंडी पुलिस स्टेशन दशाश्वमेध, भीषमपुर ब्लॉक सेवापुरी थाना, करहिया फूलपुर, चुरामनपुर भूलनपुर, कोनिया सट्टी, 39 जीटीसी, विवेक नगर महामनापूरी सुसुवाही, सतनपुर, मीना कुंज आशा स्टोर महामनापूरी कॉलोनी बीएचयू, रमाकांत नगर पिशाचमोचन, हबीबपुरा, पीएसी भुल्लनपुर चौराहा केसरीपुर, राजभर बस्ती सुंदरपुर, पीएचसी भेलूपुर तथा ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा से है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 Dec 2024 05:16:58
बलिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बलिया के एक होटल में MSME आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस...
Comments