रंग जाऊं तेरे रंग में : कार हादसे में धानी के सिर में लगी गहरी चोट, ध्रुव ने की मरहम पट्टी

रंग जाऊं तेरे रंग में : कार हादसे में धानी के सिर में लगी गहरी चोट, ध्रुव ने की मरहम पट्टी


मुम्बई। दंगल टीवी का शो 'रंग जाऊं तेरे रंग में' दर्शकों का बेशुमार प्यार हासिल कर रहा है। ध्रुव और धानी की शादी के बाद इस शो में ट्विस्ट पे ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। एक कार दुर्घटना में धानी को सिर पे बुरी तरह चोट लगी है और उसके बाद क्या होता है, यह आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। यह हाई ड्रामा और इम्पोर्टेन्ट सीक्वेंस फिल्मसिटी स्टूडियो में फ़िल्माया गया।  

सीरियल की शूटिंग के दौरान धानी ने बताया कि ध्रुव की खराब ड्राइविंग की वजह से मैं ज़ख्मी हो जाती हूं, इसलिए सभी फैन्स से अपील करूंगी बड़ी सावधानी से और ठीक से गाड़ी चलानी चाहिए और सीट बेल्ट हमेशा पहने रहना चाहिए। हालांकि ध्रुव को अपनी गलती का एहसास होता है और वह खुद धानी की मरहम पट्टी भी करता है।

ध्रुव ने बताया कि धानी को मंदिर का दर्शन कराने के लिए मैं ले जाता हूं मगर सिचुएशन ऐसी होती है कि पैर में चोट लगने की वजह से यह सीढियां नहीं चढ़ पाती हैं तो मैं इन्हें गोद में उठाकर दर्शन कराने ले जाता हूं। धानी ने कहा कि हमारे शो का मेन कांसेप्ट भी यही है कि इंसान करने कुछ जाता हैं मगर होता वही है जो किस्मत में लिखा होता है।

ध्रुव ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि सोशल मीडिया पर भी हमारे शो को लेकर काफी अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं, दर्शक खूब पसन्द कर रहे हैं, दंगल टीवी का यह पहला शो है जिसके पूरे एपिसोड दंगल के यूटयूब चैनल पर भी मौजूद हैं। फिल्मसिटी स्टूडियो में हमने इस सीक्वेंस की शूटिंग तेज धूप में घंटो की मेहनत के बाद की है लेकिन यह सारी मेहनत उस समय सफल हो जाती है जब हमें पता चलता है कि टीआरपी और रेटिंग्स के मामले में हमारा शो दूसरे चैनल के शोज़ से भी काफी आगे जा रहा है।


धानी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दंगल टीवी के यूटयूब चैनल पर जबसे हमारा शो आने लगा है इंडिया के अलावा हमारे इंटरनेशनल फैन्स भी यह सीरियल देख पा रहे हैं। ध्रुव ने कहा कि हमें काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि दंगल टीवी के यूटयूब चैनल को डायमंड बटन मिला है, इसके सब्सक्राइबर्स 12 मिलियन क्रॉस कर गए हैं। हमारे शो, और हमारी जोड़ी को लोग पसन्द कर रहे हैं। हम सब काफी उत्साहित हैं।

धानी ने बताया कि दंगल टीवी बहुत परफेक्शन के साथ काम कर रहा है इसलिए टीवी चैनल के रूप में यह काफी ग्रो कर रहा है।  इसके कंटेंट लोगों को पसन्द आ रहे हैं और बड़ी तेज रफ्तारी से यह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। यूट्यूब पर इसने बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है। दर्शकों के इतने अच्छे फीडबैक, मैसेज, कमेंट्स देख कर तो काम करने की हमारी एनर्जी दुगनी हो जाती है।


बता दें कि इस शो में मेघा रे धानी चौबे के रूप में और करम राजपाल ध्रुव पांडेय के रूप में दिख रहे हैं। चैतन्य अदीब सुरेंद्र चौबे, हिमाक्षी उज्जैन गीता चौबे के रूप में, केतकी कदम सृष्टि चौबे के रूप में हैं। वहीं पांडे परिवार में, सुदेश बेरी ने काशीनाथ पांडे, उदित शुक्ला ने अभिषेक पांडे, उर्वशी उपाध्याय ने रूपा पांडे, मीणा मीर ने चाची की भूमिका और दीक्षा धामी ने पूजा पांडे की भूमिका निभाई है। दंगल टीवी पे रंग जाऊं तेरे रंग में सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाता है।


मनोज तिवारी

Tags: Mumbai

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल 6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषकार्य पर भावनाएं हावी हो सकती हैं। जीवनसाथी के व्यवहार से तनाव महसूस करेंगे। अपने कार्यों को पुनः संगठित करना...
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
Video : कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
Ballia News : सर्पदंश से किशोरी की मौत
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन
बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या